Upper circuit and lower circuit in Hindi
नमस्कार निवेशकों, आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट पर आज हम बात करने कजा रहे है upper circuit and lower circuit in hindi के बारे में। upper circuit and lower circuit क्या होता है। जब किसी शेयर की मांग (demand ) ज्यादा हो जाती है तब upper circuit लगता है और जब किसी शेयर की एक-दम से बिकवाली शुरू होती है तब lower सर्किट लगता है।
परन्तु मुझे अभी भी समझ नहीं आया की ये upper circuit and lower circuit अप्पर सर्किट और लोअर सर्किट क्या होता है ?
Upper circuit क्या होता है और ये कब लगता है
उदाहरण के लिए मान लीजिये अपने X-नाम से कोई शेयर खरीदा है और बाजार उस शेयर की कोई अच्छी खबर आई है तो उस शेयर की मांग अचानक बढ़ जाएगी और ज्यादा से ज्यादा निवेशक उस शेयर को खरीदने लगेंगे। ज्यादा शेयर की मांग बढ़ने से upper circuit लग जाता है।
Lower circuit क्या होता है और ये कब लगता है
उदाहरण के लिए मान लीजिये अपने Z -नाम से कोई शेयर खरीदा है और बाजार उस शेयर की कोई बुरी खबर आई है तो उस शेयर की अचानक से बिकवाली शुरू हो जाएगी और ज्यादा से ज्यादा निवेशक उस शेयर को बेचने लगेंगे। शेयर की ज्यादा बिकवाली रोकने के लिए lower circuit लगाया जाता है।
how to calculate upper and lower circuit of a stock | स्टॉक के ऊपरी और निचले सर्किट की गणना कैसे करें
जब किसी भी कम्पनी में upper circuit और lower circuit लगता है तो वह कभी 5% से ज्यादा नहीं होता है। अब आप ये तो जान गए होंगे कि upper circuit and lower circuit क्यों लगाए जाते है परन्तु अब हम जान लेते है की upper circuit and lower circuit को calculate कैसे किया जाता है ?
उदाहरण के लिए मेरे पास paras defense का एक शेयर है जिसकी कीमत 2000 रूपये है अब इस शेयर पर कोई भी सर्किट लगता है तो वह 5% से ज्यादा नहीं लगेगा।
मान लेते है मेरे पास paras defense का एक शेयर है जिसकी कीमत 2000 रूपये है अगर इस शेयर में upper circuit लगता है तो 5% से ज्यादा इसका प्राइस नहीं बढ़ेगा। 2000 का 5% होता है 100 तो इसका शेयर प्राइस 2100 रूपये हो जायेगा अगर अगले दिन भी upper circuit लगता है तो इसका शेयर प्राइस 2205 रूपये हो जायेगा
और यदि इस शेयर में lower circuit लगता है तो शेयर का प्राइस 5% गिर जायेगा। 2000 रूपये से शेयर का प्राइस 1900 रूपये हो जायेगा और अगले दिन भी lower circuit लगता है तो शेयर का प्राइस 1805 रूपये हो जायेगा
calculation – 2000 x 5% = 100 , 2000-100 = 1900
1900 x 5% = 95 , 1900 – 95 = 1805
latest upper circuit stocks
- Reliance Capital
- Indian bright steel co.
- Surana Solar
- Tata Telecom services
- Reliance power
- JP Power ventures