tds kaise nikale टीडीएस कैसे निकले 2023

tds kaise nikale – tds निकालने के लिए आप income tax filing की website पर जाकर खुद अपना tds निकाल सकते हो tds निकालने के लिए आप income tax filing की website पर जाकर खुद अपना tds निकाल सकते हो, अगर आप किसी delivery कंपनी में काम करते है वहाँ आपका tds जरूर कटता होगा। अगर आपकी income किसी कम्पनी से ऑनलाइन ट्रांसफर की जाती है तो वहाँ पर आपकी सैलरी का 1% tds काटा जाता है जैसे zomato, country delight, swiggy etc.

ये सभी कम्पनी अपने राइडर को pf, fund, esi कुछ नहीं देती परन्तु tds काटती है ये tds आपको वापस आपके बैंक अकाउंट में मिल जाता है जिस कंपनी में esi pf काटा जाता है वहाँ पर आपका tds नहीं कटता।

tds kaise check karen

अगर आपका tds कटता है तो tds कैसे चेक करे कि आपका कितना टीडीएस कटा है, tds चेक करने के लिए आपको e-filing की website पर जाना होगा और अपना अकाउंट बनाकर वहाँ पर आप अपना tds चेक कर पाओगे

अपने अकाउंट में login होने के बाद आपको efiling पर क्लिक करके income tax return में जाना है और फिर view Form 26AS पर क्लिक करना है जैसा कि आपको नीचे दिखाया गया है

tds kaise nikale
अब आपके सामने यह page खुलेगा जिसमे आपको i agree पर click करके proceed कर देना है और फिर आपको view tax credit (view Form26AS) पर क्लिक करना है आपको जितना भी tds जिस जिस कंपनी में कटा होगा सभी आपको दिख जायेगा

tds ka paisa kaise nikale | tds kaise nikale

अब हमे ये तो पता चल गया कि tds कितना है अब इसे अपने बैंक अकाउंट में निकाला जाये। tds निकलना भी उतना ही आसान है जितना उसे चेक करना परन्तु आपको सही फॉर्म को select करना होगा और सभी details को ठीक तरीके से भरना होगा नहीं तो आपका फॉर्म summit नहीं होगा और आपका tds नहीं निकल पायेगा

tds ka paisa nikale के लिए अब आपको फिर से “income tax return” पर क्लिक करना है अब आपको “File income tax return” पर क्लिक करना है और आपके सामने एक नया page खुलेगा जिसमे *Select Assessment year* में आपको वही year select करना है जो अभी चल रहा है और “mode of filingonline पर click करके continue पर क्लिक कर देना है

start new filing” पर क्लिक करके आगे बढ़ना है और फिर आपको Individual पर क्लिक करके continue पर क्लिक करना है

अब यह पर सबसे जरूरी है सही फॉर्म select करना अगर आप tds निकलना चाहते हो आपको ITR -1 फॉर्म को सेलेक्ट करना है और proceed with ITR -1 पर क्लिक कर देना है अब आपको Let’s Get Started पर क्लिक करके other को select करना है और continue करना है

अब आपके सामने कुछ ऐसा page खुलेगा जिसमे आपको अपनी personal information चेक करनी है आपका नाम आपका बैंक अकाउंट नम्बर अभी चेक करना है और Filing section में form 139(1) को ही select करना है और confirm कर देना है अब आपको कुछ नहीं करना आपको सिर्फ आगे बढ़ते जाना है अंत में आपको आधार otp से verify करना आपका फॉर्म summit हो जायेगा।

दोस्तों अगर आपको कोई परेशानी हो तो आप नीचे comment करके पूछ सकते है और यदि आपको TDS निकलवाना है तो आप 9582695436 पर whatsapp कर सकते है

Leave a comment