Share Market Tips in Hindi Free

नमस्कार दोस्तों, मुझे उम्मीद है आप एक retail investor होंगे इसलिए अपने ”Share Market Tips in Hindi Free” यह सवाल Google पर search किया है और करें भी क्यों न, क्योकि हमे हमारे सवालों के जवाब यह आसानी से मिल जाते है।

अगर आपने शेयर मार्किट में कदम रख दिया है या रखने की सोच रहे है तो मैं आपको यह पर कुछ ऐसी जरुरी बातें बताने वाला हु जो आपको हमेशा आपकी मदद करेंगी जिससे आपका कभी भी loss न हो।

मेरे दोस्त शेयर मार्किट वह कुंआ है जहाँ से आप जितना चाहे पैसा निकाल सकते है परन्तु इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। शेयर मार्किट से लोग एक दिन में करोड़पति और एक दिन में रोडपति भी बन जाते है

Share Market Tips in Hindi Free

Share Market Tips in Hindi Free

शेयर मार्किट से पैसे बनाने के लिए आपको शेयर मार्किट के सभी कनूनो का अच्छी तरह पालन करना चाहिए। जल्दी और ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर निवेशकों को लुभाता है और वही शेयर निवेशकों को ज्यादा नुकसान देता है नीचे कुछ Share Market Tips दी गई है आप इन्हे समझ कर शेयर मार्किट मैं अपना कदम रख सकते है

लम्बी अवधि के लिए निवेश करे (Long term investment)

यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है परन्तु आपको शेयर मार्किट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप long term investment कर सकते है यहाँ पर आपको स्टॉक मार्किट के किसी भी तरह के अनुभव या सिखने की जरूरत नहीं है।

long term investment के लिए आप सिर्फ उसी कम्पनी के शेयर को खरीदें जिन्हे आप खुद भी इस्तमाल करते हो जो कई सालो से चल रही है जैसे lux, BRU, Surf excel ( Hindustan unilever stock ), fortune refind, fortune atta ( Adani wilmer stock ) आपको इस तरह के स्टॉक में निवेश करना है क्योकि ये सभी प्रोडक्ट हमेशा लोग प्रयोग करते रहेंगे

निवेश का लक्ष्य निर्धारित करें

जब भी आप किसी भी शेयर में निवेश करें तो अपना लक्ष्य जरूर ( ट्रेडर के लिए ) बना ले कि आप उस शेयर से कितना मुनाफा चाहते है अपने लक्ष्य पर पहुंचने के बाद अपने शेयर को तरुंत बेच दे

कभी भी डरे नहीं ( मार्किट क्रैश )

अपनी भवनाओँ को काबू करके रखे जब कभी भी आपका शेयर किसी भी न्यूज़, अफवा की वजह से निचे जाता है तो कभी भी डर कर अपने शेयर को बेचे नहीं आप सबसे बड़ा उदाहरण ”कोरोना” समय का देख सकते है

लालची बनने से बचे

शेयर मार्केट में आने के बाद लोगों के मन में लालच आ जाता है, जब आपका लक्ष्य पूरा हो गया है तो आप शेयर को बेच कर निकल जाये, शेयर मार्किट में एक ही सेकंड में शेयर का भाव नीचे और ऊपर होता रहता है तो कभी भी लालच न करे और अपने मन पर काबू रखे

बहुत सारे शेयर न खरीदें

एक ही कंपनी के बहुत सारे शेयर कभी भी न खरीदे, अक्सर लोग यह गलती करते है कि इस कम्पनी का शेयर प्राइस लगातार बढ़ रहा है इसके 100 शेयर खरीद लेते है परन्तु अगले ही दिन उसका शेयर प्राइस नीचे आ जाता है इस प्रकार आपका पैसा ब्लॉक हो सकता है

शेयर मार्किट की मूल बातों को जरूर जाने

  • जब कभी आप किसी कम्पनी में निवेश करते है तो सबसे पहले यह जरूर चेक करे कि उसके ऊपर कितना कर्जा है।
  • यदि उसका कर्जा उसके asset से ज्यादा है तो उस कम्पनी में कभी निवेश न करे।
  • कम्पनी का PE Ratio 30 से कम होना चाहिए,
  • अच्छी कंपनियों के PE Ratio ज्यादा हो सकते है तो शेयर buy करने से न डरे।
  • EPS (earning per share ) चेक करे, minus में तो नहीं है
  • कम्पनी की balance sheet जरूर चेक करे ( और पढ़ना सीखे )
  • कम्पनी में mutual fund वालो ने निवेश किया है तो जरूर इन्वेस्ट करे

Leave a comment