paytm ka share kab badhega | paytm का शेयर कब बढ़ेगा

 paytm ka share kab badhega | paytm  का शेयर कब बढ़ेगा

paytm ka share kab badhega



Paytm का शेयर 18 नवंबर 2021 को लिस्ट हुआ था लिस्टिंग गेन बहुत ही बेकार होने के कारण paytm के शेयर में बिकवाली शुरू गयी और शेयर नीचे आने लगा।  
paytm के शेयर की बिडिंग प्राइस 2050 रूपये से 2150 रूपये रखी गयी थी जो कि बहुत मंहगी थी इसी वजह से बड़े इन्वेस्टर्स ने इस शेयर में कोई इंट्रेस्ट नहीं दिखाया और ज्यादा खरीदारी भी नहीं की थी।
 paytm के शेयर की लिस्टिंग 1950 रूपये पर हुई थी और कुछ समय बाद ही शेयर का प्राइस और नीचे गिर गया अब पेटम के शेयर का प्राइस 575 रूपये चल रहा है   
जब भी आप कोई भी शेयर या आईपीओइन्वेस्ट करे तो  देखे की उस शेयर को बड़े इन्वेस्टर्स ने कितना subscribe किया है यदि बड़े इन्वेस्टर की हिस्सेदारी ज्यादा होती है तो उस शेयर और आईपीओ के बढ़ने के चांस सबसे ज्यादा  होते है 

paytm  का शेयर कब बढ़ेगा

paytm  का शेयर कब बढ़ेगा ये जानने से पहले हमे paytm के fundamental की तरफ ध्यान देना जरूरी है , paym के ऊपर कितना कर्ज है , उसके पास कैश हाथ में है , उसके asset  कितने करोड़ के है और libility कितने करोड़ की है। 

किसी भी कम्पनी की लिबिलिटी उसके asset से ज्यादा है तो वह कम्पनी कभी भी आपको profit बनाकर नहीं देगी क्योकि उसे जितना प्रॉफिट होगा उससे पहले वह अपने कर्जे उतारेगी फिर अपने shareholder को कुछ देगी 

आप संक्षिप्त जानकारी यह से ले सकते है paytm को २०२२ में कितना loss या profit हुआ 
paytm का शेयर प्राइस 2023 से 1500 रूपये के लेवल तक पहुंच सकता है।  यदि आपके पास अभी इन्वेस्ट करने  कुछ पैसे है तो आप  शेयर खरीद  average कर सकते है जिससे आपका लोस्स काफी कम  जायेगा जैसे ही paytm के शेयर में तेजी आएगी तो आपको जल्द ही प्रॉफिट भी होने लगेगा।  

Leave a comment