paytm से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

 paytm से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल में हम बताया है कि paytm से पैसे कैसे ट्रांसफर करें। और हमने paytm से सम्बंधित ओर भी प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश की है ।

अगर आपके फ़ोन में paytm app है तो आप भली भांति जानते ही है कि paytm क्या है। जैसा कि आप जानते है कि paytm से आप अपना मोबाइल रिचार्ज, tv रिचार्ज, ट्रैन टिकट, हवाई जहाज टिकट, ओर भी बहुत कुछ कर सकते हो।

आप paytm से अपने बैंक के किसी भी खाते में पैसे भेज सकते हो अगर वह खाता आपके paytm से लिंक है।

क्या आप ये जानते है कि आप paytm से भारत के किसी भी बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते है और किसी भी व्यक्ति के एकाउंट में पैसे भेज सकते है ।

paytm से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

  • सबसे पहले अपने paytm app में login हो जाये।
  • उसके बाद To bank a/c पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Enter bank a/c detail पर क्लिक करें।
  • फिर बैंक का नाम चुने जिसमे आपको पैसे भेजने है।
  • इसके बाद बैंक एकाउंट नम्बर डाले और IFSC CODE डाले।
  • Proceed पर क्लिक करें, आपके सामने खाता धारक का नाम आ जाएगा,
  • नाम confirm होने पर proceed to pay पर क्लिक करें।
  • अब अमाउंट डाले जितना आपको भेजना है और pay पर क्लिक करें।
  • Last में अपना upi pin डाले और पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।
Paytm से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपकी kyc होनी जरूरी है जभी आप पैसे ट्रांसफर करने का option use कर पाएंगे,
Paytm app में लॉगिन हो जाये और आपके सामने एक ऑप्शन दिख रहा होगा To bank a/c इस ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे भड़ जाये।

paytm से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे बहुत सारे विकल्प होंगे । आपको किस तरीके से पैसे भेजने है आप उनमे से कोई भी विकल्प चुन सकते है 

  1. Bank a/c
  2. Upi id
  3. Mobile number
  4. To self
इसमें से आप कोई भी विकल्प चुन सकते है अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने चाहते है तो आप last विकल्प को छोड़ कर कोई भी विकल्प से पैसे भेज सकते है
अगर आपके पास bank account नम्बर ओर ifsc code है तो आप पहले option को चुन सकते है इससे आप भारत के  किसी भी बैंक में पैसे भेज सकते है ।

paytm से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

अगर आपके पास बैंक एकाउंट नम्बर नही है तो आप upi id ओर mobile नम्बर से पैसे भेज सकते है परंतु उस व्यक्ति के पास भी paytm या upi id होनी जरूरी है 
ये सभी detail आपके पास है तो अंत में आपको upi pin डालना होता है जिससे आपके पैसे ट्रांसफर हो जाते है ।

पेटीएम से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े

Paytm से बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए To self पर क्लिक करे और फिर link new bank account पर क्लिक करें और Add bank account बटन पर क्लिक करे और फिर अपना बैंक ढूंढे ओर new बैंक एकाउंट लिंक कर ले।

Paytm Wallet SE paise kaise nikale

Paytm wallet से पैसे निकालने के लिए wallet option पर क्लिक करें।
और आपके सामने जो पेज खुलेगा वहाँ पर आपको transfer to bank का option dekhne को मिलेगा वहाँ से आप wallet के पैसों को अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर या निकाल सकते है ।

FAQ

Paytm से कितना ट्रांसेक्शन कर सकते है ?
पेटीएम से एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रूपए तक का ट्रांसेक्शन कर सकते है उसके लिए आपका kyc होना अनिवार्य है ।

Leave a Comment