lic ka share kyo gir raha hai

 lic ka share kyo gir raha hai | Lic का शेयर क्यों गिर रहा है

lic का शेयर 17 मई को सुबह 10 बजे 872 रूपये पर लिस्ट हुआ।  लगभग 8% नीचे लिस्ट हुआ।  lic के  ipo से investors के लगभग 42500 करोड़ रूपये डूब गए है।  

जहाँ lic के ipo की bidding price 902 – 949 थी लोगो को आशा थी की यह आईपीओ उन्हें अच्छा पैसा बनाकर देगा परन्तु सबकी उम्मीदों पर इस आईपीओ ने पानी फेर दिया 

आईपीओ से पहले इस शेयर की ग्रे मार्किट में 92+ पर लिस्टिंग होने की उम्मीद थी परन्तु इसका उल्टा ही हुआ।  जितने भी पॉपुलर आईपीओ मार्किट में आते है और जिनकी ज्यादा मार्केटिंग की जाती है 

उसका लिस्टिंग गेन उतना ही खराब  है  आप paytm का भी उदाहरण ले सकते है कहाँ paytm का प्राइस 2000 रूपये था आज उसका प्राइस 500+ है 

lic ka share kyo gir raha hai

lic ka share kyo gir raha hai

lic का शेयर नीचे गिरने के कारण है इस शेयर को सबसे ज्यादा retail और emplyee category ने खरीदा।  दोनों हो category के लिए 45 – 60 रूपये की छूट दी गयी थी।  और दोनों ही category में आने वाले लोगो ने इसे दो बार खरीदा।  परन्तु बड़े investores जैसे institutional  investores, promotors, HNI category के लिए कोई छूट नहीं थी तो उन्होंने इस आईपीओ में कम intrest दिखाया 
आईपीओ लिस्टिंग ऐसे टाइम पर हुई जहाँ महंगाई एक दम  से बड़ी से बड़ी है।  united state ने ब्याज दरो को बड़ा दिया जिससे भारत पर इसका प्रभाव पड़ा है एक doller का रेट 75 रूपये से 77.5 रूपये हो गया।  इन सभी चीजों का असर सबसे पहले शेयर मार्किट पर पड़ता है 

Lic share target price 

अगर अपने lic के शेयर में निवेश किया है तो आपको कम से कम एक महीने तक अपने शेयर की होल्डिंग बनाई रखनी है क्योकि कोई भी शेयर जब मार्किट में आता है तो शुरू के दो दिन उस शेयर की डिमांड सबसे ज्यादा होती है और दो दिन वः शेयर upper circuit लगाता है 
परन्तु LIC शेयर के साथ ऐसा नहीं है परन्तु हरेक शेयर एक महीने बाद अपनी position दुबारा प्राप्त कर लेता है आप किसी भी शेयर के लिस्टिंग के बाद एक महीने की रिपोर्ट देख सकते है सिर्फ paytm को छोड़ कर। 
एक महीने बाद lic का शेयर 1000 के लेवल को टच करेगा उसके बाद इस शेयर में थोड़ा कंसोलिडेशन होता रहेगा 

Leave a Comment