kreditbee app se loan kaise le

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है Retail investors वेबसाइट पर, आज हम आपको “kreditbee app se loan kaise le” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। आज की महंगाई के समय में पैसो की जरूरत किसको नहीं है, कभी कभी हमारे पास ऐसा समय आता है जब हमे किसी से पैसे मांगने की जरूरत पड़ जाती है

ऐसे समय में हमें कभी भी समय पर पैसे नहीं मिलते, ऐसे वक्त में kreditbee से हम पर्सनल लोन ले सकते है जो तुरंत मिल जाता है और इन पैसो को हमे आने वाले २-३ महीने में वापस करना होता है इस लोन एप्प की मदद से हमारा काम चल जाता है

kreditbee app ( kya hai ) क्या है

kreditbee app एक पर्सनल लोन देने वाली एप्प है इस एप्प का पूरा नाम finnovation tech solutions pvt ltd है यह एप्प instant personal loan प्रदान करती है। लोन का tenure 3-12 महीने का होता है kredidbee aap के playstore पर 10M से भी ज्यादा download है इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि कितने लोगो का इस पर विश्वास है और इसकी rating भी 4.5 है

kreditbee app se loan kaise le

Kreditbee app se loan kaise le

  • kreditbee app से लोन लेने के लिए सबसे पहले प्लेस्टोरे से app को download करे।
  • app को download करने के बाद, अपनी भाषा select करे और अपने मोबाइल नंबर से login या register करे।
  • otp submit करने के बाद आपके सामने ” I Agree ” का ऑप्शन आएगा उसे select करे और सभी permission को allow करे
  • अब आपको अपना pan कार्ड नंबर डालना है और submit पर click करें,अब आपके समाने कुछ ऐसा पेज खुलेगा और continue to Apply पर क्लिक करे ।
kreditbee app se laon kaise le

loan Eligibility | kreditbee app me mulbhut jankari kaise bhare

loan eligibility चेक करने के लिए आपको kyc document यानि अपना आधार कार्ड और अपनी सेल्फी देनी होगी

General information मैं आपको अपने बारे में बताना है, आप married हो, कितने पढ़े हो, आप salried और या housewife आपका अपना घर है या आप किराये (rent) पर रहते हो ये सभी जानकारी देनी होगी

उसके बाद verify income का ऑप्शन आएगा वहाँ आपको अपनी कंपनी और आपकी salary क्या है उसका प्रमाण भी देना पड़ सकता है

अंत में आपको “Reference Contact ” यानि आपको अपने माँ, पिता या किसी दोस्त का नाम और सकता contact नंबर देना होगा। यदि आप लोन का amount वापस नहीं करते तो वह उनसे contact करके पैसे वापस लेंगे या आपका पता लगाएंगे और legel action ले सके

ek month ki agar emi nahi bhara to kitna penalty lagata hai kreditbee me

ek month ki agar emi nahi bharte ho to aapko 2% interest lgega jitna aapne loan liya hai or agr aap agli due tak paise nhi dete ho to apko har roj 0.2% intrest lgega jitna aapne loan liya hai + jitna apko interest bhrna hai vo

Will kreditbee ask OTP for personal loan?

Yes, kreditbee ask OTP for personal loan

अन्य पढ़े

12% club app से कमाए रोजाना 1000 रूपये

Leave a Comment