IPO se profit kaise kare | IPO से पैसे कैसे बनाएं
हेल्लो नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है अगर आप शेयर मार्किट में नए है और पैसा बनाने की सोच रहे है तो आपको यह पर अच्छी अच्छी जानकारी मिलेगी जो शेयर बाजार में पैसा बनाने में आपकी मदद जरूर करेगी
अगर आप शेयर या आईपीओ में इन्वेस्ट करते है तो आप कम समय में 30% तक का profit book करना चाहते है तो आप पूरा पोस्ट पढ़ सकते है।
अगर आप किसी भी शेयर से पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने शेयर को लम्बे समय तक होल्ड करके रखना पड़ेगा या फिर आप ट्रेडिंग करके अच्छा पैसा एक ही दिन में कमा सकते है परन्तु ये बहुत ज्यादा रिस्की भी है इससे आप अपना पूरा पैसा खो भी सकते है
IPO se profit kaise book kare
यदि आपको आईपीओ का allotment मिल गया है तो आपका profit होना पक्का है। कुछ कुछ आईपीओ के साथ ऐसा होता है जिनकी लिस्टिंग बिडिंग प्राइस से कम होती है जिससे आईपीओ में लोगो को भारी नुकसान होता है
यदि आपको पहले ही पता चल जाये की ये आईपीओ अच्छा profit बनाकर देगा या नहीं तो कैसा रहेगा जी हाँ, आप इसका पता लगा सकते है।
जब किसी भी आईपीओ में apply करते हो तो आपको पहले ही दिन आईपीओ में apply नहीं करना है आपको आईपीओ के आखरी दिन में apply करना है।
अब आखरी दिन में ये देख सकते है कि किस categery ने कितना subscribe किया है यदि किसी भी आईपीओ में बड़े निवेशकों जैसे institutional investors, promotors, HNI जैसे categery ने कम subscribe किया है
तो उस आईपीओ की लिस्टिंग गेन बहुत कम होगी इसका सबसे अच्छा उदाहरण paytm और lic का ipo है दोनों ही शेयर में retail category ने सबसे ज्यादा subscribe किया था
ipo list hone ke baad paise kaise kamaye
जब कभी भी कोई आईपीओ लिस्ट होता है तो उसका शेयर प्राइस उसके बिडिंग प्राइस से ऊपर या नीचे ही होता है अब किसी शेयर के लिस्ट होने के बाद पैसा कमाने के लिए आपको इन बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए अगर आप इन बातो को दिमाग में बैठा लोगे तो आप 100% ipo se profit book kar skte हो
यहां पर हम सिर्फ investment की बात कर रहे है यहाँ होने trading की बाद नहीं की है
- अगर किसी भी आईपीओ के लिस्ट होने के बाद उसका शेयर प्राइस बढ़ता है तो आपको लिस्ट होने वाले दिन ही उसे खरीदना है
- आपको कभी भी लिस्ट होने के बाद अगले दिन ( next day) buy नहीं करना है
- जब भी आप किसी शेयर में invest करते है तो आप उसे दो दिन (T2 = two day) बाद ही बेच सकते है
- सभी लोग जिन्हे ipo में शेयर allot नहीं हुए वो उस शेयर को buy करेंगे जिससे शेयर का प्राइस ऊपर जायेगा
- दूसरे दिन भी लोग उस शेयर को बहुत खरीदेंगे क्योकि दो दिन से पहले कोई शेयर को बेच नहीं सकता तो दूसरे दिन भी शेयर का प्राइस ऊपर जायेगा।
- अब तीसरे दिन SEBI की guidline के हिसाब से दो दिन (T2+) होने के बाद आप शेयर बेच सकते है तो सभी बड़े investors अपना profit book करके निकल जाते है और रिटेल investors ये सोचते है कि आज भी शेयर का प्राइस बढ़ेगा और वह फंस जाते है
अगर आप सिर्फ तीन दिन में अच्छा profit बनाना चाहते है तो आपको इन बातो को ध्यान जरूर रखना है शेयर के लिस्ट होते ही उसे खरीद लो जितना हो सकते आप शेयर खरीदो और तीसरे दिन उन्हें बेच दो आपको 40% प्रॉफिट जरूर होगा
IPO kab bech sakte hai
ipo को आप खरीद सकते है आईपीओ के allotment होने के बाद आपको जो शेयर मिलते है उन्हें आप लिस्ट होने के बाद तीसरे दिन बेच सकते है
IPO के फायदे और नुकसान
आईपीओ के फायदे और नुकसान दोनों ही है यदि आपको आईपीओ का allotment हो जाता है और ग्रे मार्किट में अगर शेयर का प्राइस बढ़ता है तो आपको अच्छा प्रॉफिट हो सकता है यदि ग्रे मार्किट में प्राइस कम रहता है तो इससे अंदाज़ा लग लग जाता है की आईपीओ की लिस्टिंग कम प्राइस पर होगी जिससे आपको loss हो सकता है