FI bank account कैसे खोलें | free Debit card

 FI bank account कैसे खोलें | FI bank account खोलने के फायदे 

हैल्लो दोस्तों, अगर आप इस वेबसाइट पर आये हो तो जरूर आपको फ्री  में बैंक अकाउंट खोलना है।  तो फिर आपका बहुत बहुत स्वागत है 

आज आप घर बैठे अपना FI bank Account खोल पाएंगे बड़ी आसानी से।  इस article को पूरा अंत तक पढ़िए आप समज जायेंगे की आपको कैसे fi bank account खोलना है 

Overview

S.no. Detail Description
1 विषय   fi bank account खोलना 
2  बैंक का नाम  Fi money (Federal bank)
App link Open account
4 Age  24 से ज्यादा 
5 फायदा  फ्री डेबिट कार्ड (ATM)
कार्ड वैद्यता लाइफ टाइम फ्री 

FI bank account क्या है  

fi bank का पूरा  नाम fi money इस बैंक को बैंक की जनरेशन में 2.0  बैंकिंग के नाम से भी जाना जा सकता है।  यह बैंक सभी बैंको से अलग है इसमें बहुत साडी ऐसी सुविधाएं है जो बाकि प्राइवेट बैंक इन सुविद्याओँ के लिए शुल्क लेते है जैसे डेबिट कार्ड , zero forex charge, no minimum balance और भी बहुत कुछ।  

In partnership with an RBI Governed Bank 

FI बैंक, RBI द्वारा मान्यता और लाइसेंस प्राप्त federal bank के साथ पार्टनरशिप में आपको fi bank के बचत खाते और डेबिट कार्ड को उपयोग करने की सुविधा देता है

FI bank account कैसे खोलें  

fi बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको open account पर क्लिक करना है और आपके सामने  एक पेज खुलेगा यह आपको अपना नाम और फ़ोन नंबर और ईमेल id  डालना है, 
जो नाम आधार कार्ड में है वही नाम आपको आपको यह डालना है और अपना pin कोड डालकर start बटन को दबाना है, स्टार्ट बटन दबाने से अब आप play store पर आ जायेंगे अब आपको play store से fi money app download करना है  
FI bank account कैसे खोलें

Step by step बैंक एकाउंट खोलें

Play store से app डाउनलोड होने के बाद आपको app को खोलना है और आपके सामने sign up का page खुलेगा आपको उस पर क्लिक करना है और अपने mobile नम्बर से रजिस्टर करना है ।
आपके मोबाइल नम्बर पर एक otp आएगा उस otp से आपको अपना mobile number verify करना है। ऐसा करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का page open होगा जैसा कि आपको नीचे दिखाया गया है ।
Got it बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ओर पेज open होगा जिसमें आपसे fi.nite code मांगा जाएगा उसे आपको छोड़ देना है  ओर continue without code पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है 
अब आपसे आपके बारे में पूछा जाएगा कि आप क्या काम करते है और किस company में काम करते है 
उसके बाद आपको अपना pan card नम्बर डालना है ओर अपनी पर्सनल detail डालनी है जिसमे आपके पिता और माता का नाम पूछा जाएगा। 
अगर आपको nominee add करना है तो आप कर सकते है या फिर आप skip कर सकते हो। 

FI BANK आधार कार्ड KYC कैसे करें

आपके सामने अब आधार कार्ड का page open होगा ।आपको अपना आधार कार्ड के 12 अंक डालने है ।

आपके पास एक otp आएगा ओटीपी को आपको डालना है और आपकी आधार kyc हो जाएगी 

Fi bank Video kyc करें

fi बैंक की विडियो kyc करनी बहुत आसान है इसमें एक page खुलेगा जिसमे आपका front camera खुलेगा। उसके नीचे चार अंक आएंगे वही चारो अंक इस वीडियो में आपको  बार बोलने है और आपकी वीडियो kyc खत्म हो जाएगी  
वीडियो kyc खत्म होने के बाद आपको अपना पता (address ) डालना है जहाँ आपको अपना debit card स्वीकार (received ) करना है 

अब आपको swipe to open account वाले बटन को slide करके आगे बढ़ा देना है और आपका एकाउंट खुल जायेगा इसके बाद आपके नंबर को रजिस्टर किया जायेगा upi id बनाने के लिए ये  सारा process automatically हो जाता है आपको  जरूरत नहीं है अब आपका अकाउंट खुल कर  तैयार है

 

FI Bank free Debit card 

अब आपके समाने एक न्य पेज खुलेगा जिसमे एक डेबिट  फोटो होगी यही आपका डेबिट कार्ड है अब आपको नीचे दिए NEXT बटन पर क्लिक करना है और अपना डेबिट कार्ड (ATM ) का PIN बनाना है 
आपका डेबिट कार्ड भी तैयार है डेबिट कार्ड आपको 7 से 15 दिन में आपके घर पर डिलीवर हो जायेगा।  इसके लिए आपको कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है यह 100 % फ्री है और न ही इसमें साल भर के बाद कोई चार्ज लगेगा 

FI bank charges

S.no. Condition Charges
1   क्या कोई न्यूनतम शेष है?  यहां कोई न्यूनतम शेष शुल्क नहीं है!लेकिन अगर आप अनुभव करना चाहते हैं कि Fi वास्तव में क्या पेश करता है: हर महीने कम से कम ₹20,000 का लेन-देन/बचत/जमा करने पर विचार करें
2  मुझे अपने बचत खाते की शेष राशि पर कितना ब्याज मिलता है?  2.5% फाई बचत खातों के लिए ब्याज दर है
खाता रखरखाव शुल्क 0️ फीस। कुछ नहीं
4 Visa Platinum Debit Card फाई बचत खाता खोलने पर, प्रत्येक उपयोगकर्ता को एक निःशुल्क Visa Platinum Debit Card प्राप्त होगा। कोई जारी करने का शुल्क नहीं। शून्य वार्षिक कार्ड रखरखाव शुल्क
5 Zero Forex on Debit Cards हमने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन शुल्क माफ कर दिए हैं
ATM Transactions हर महीने 5 मुफ्त लेनदेन। उसके बाद, यह ₹21 प्रति लेनदेन है।इन एटीएम पर किसी भी गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए (जैसे बैलेंस पूछताछ), यह ₹11 प्रति लेनदेन है

Leave a Comment