सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2022

 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2022

अगर बात करें कि सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2022 में कौन सा है तो ऐसे बहुत सारे शेयर है जिन्होंने 100% पैसे को दोगुना किया है परन्तु उन शेयर को ढूंढ़ना उतना ही मुस्किल है जितना शेयर मार्किट से पैसे कमाना।  

आज मैं आपको बताऊंगा कि ऐसे कौन से  शेयर है जिन्होने 2022  में बहुत अच्छा रिटर्न  दिया है।  और मैं ये आपको प्रूफ (proof ) के साथ दिखाऊंगा।  अगर आप भी शेयर मार्किट से पैसे कमाना चाहते है तो आपको सिर्फ इस मार्किट में इंतज़ार करने की आवश्य्कता है।  अगर अपने इंतज़ार कर लिया तो आपने पैसा कमा लिया।  

यहाँ मैं आपको अपना अनुभव साँझा कर रहा हु मैं उम्मीद करता हु कि आप इससे कुछ समझ और सिख भी जाओगे 

  सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला पहला  शेयर 2022 में 

दोस्तों में यहाँ proof के साथ बात करूंगा।  आपको सिर्फ ध्यान से देखना है है और समझना है।  मैंने adani transmission शेयर में 28 sep 2021 invest किया।  उस समय पर शेयर का price 1705 रूपये था , पहले मैंने 3 शेयर buy किये।  जैसा कि आप नीचे दी हुई picture में देख सकते है।  
उसके बाद मैंने 31 dec 2021  को देखा कि ये शेयर तो भाग रहा है फिर मैंने 25 शेयर (1800  रूपये / शेयर )और buy कर लिए तो मुझे average price 1765 रूपये पड़ा।  

Leave a comment