बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए | Bina paise ke paise kaise kamaye
अगर आप इस वेबसाइट पर आये है तो जरूर आप बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए जाने वाले जवाब ढूंढ रहे होंगे। आपको यहाँ पर सभी घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने वाले तरीको के बारें में बताया जायेगा।
आपको सिर्फ उन्ही तरीको के बारें में बताया जायेगा जिनसे असलियत में पैसे आते है वो भी हमेशा के लिए , जब तक आप काम करेंगे आपको पैसा आता रहेगा। क्या आप तैयार है – बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाएं , घर बैठे हर महीने 20,000 से 25000 कैसे कमाए ।
आपको इतना पैसा देखकर लग रहा होगा क्यों न आज से ही यही काम शुरू कर दिया। आप बिलकुल पैसे कमा सकते है वो भी घर बैठे परन्तु आपको इन सभी कामो की जानकरी और इन्हे सीखना भी पड़ेगा।
हम आपको यह पर जितने भी काम बताएंगे ये सभी ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम वाले काम है मतलब की ये पूरी तरह से ऑनलाइन वाला काम है इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी और एक मोबाइल फ़ोन ।
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए | गांव में पैसे कमाने के तरीके
आप चाहे गांव में रहते हो या शहर में इन सभी तरीको से आप महीने 25000 से 30000 रूपये आसानी से कमा सकते हो। आपको थोड़ा धैर्य्य रखना होगा, सभी काम भी सीखना पड़ेगा। हम आपको उन सभी कामों के बारे में बताने जा रहे है जिनसे लोग महीने के लाखों रूपये कमा रहे है।
क्या अपने कभी सोचा है कि लोग फेसबुक और youtube पर वीडियो बनाकर क्यों डालते है दोस्तों क्योकि उन्हें पैसे मिलते है। तो फिर आप क्यों नहीं आप भी ये सब क्र सकते है परन्तु आपको इसके बारे में जानना होगा। कि पैसे देता कौन है और आपके पास पैसा कैसे आएगा
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
हम आपको 12 ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनसे आप बिना पैसा लगाए पैसा कमा सकते है। इस काम में आपको समय जरूर लग सकता है परन्तु आप छप्पर फाड़ के पैसा कमा सकते है
Facebook and Instagram
Facebook page बनाकर आपको उस पर कंटेंट डालना है। आप उस पेज पर रोजाना वीडियो , फोटो या कुछ अच्छी बाते लिख कर publish कर सकते है ।
इससे आपके पोस्ट लोगो के पास पहुंचेंगे, जिससे किसी भी व्यक्ति को वह पसंद आता है तो वह आपके पेज को लिखे करेगा। रुकिए अभी आपको हम बताएंगे कि पैसे कैसे मिलेंगे पहले पूरी जानकारी ले ले।
फेसबुक पर आप जब वीडियो बनाकर डालते है तो आपके वीडियो पर ads आती है उससे आपको पैसा मिलता है और आपके पेज पर जितने ज्यादा follower होंगे उस हिसाब से आपके पास sponcership भी आएंगे जिससे आप मुँह मांगी कीमत ले सकते है
 |
Source-BM tech tips |
Blogging से बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए
ब्लॉगिंग से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए जा सकते है और लाखों लोग कमा भी रहे है जिनमे से मैं भी एक हु। ब्लॉग्गिंग करके आप youtube से भी ज्यादा पैसे कमा सकते है। जिस तरह youtube पर आपको 1000 views 1$ से 2$ मिलते है परन्तु ब्लॉग्गिंग में 1000 views 5 $ से 10 $ मिल जाते है
ब्लॉग्गिंग क्या होता है
ब्लॉग्गिंग का मतलब है आप गूगल के लिए content लिखते है जिसे गूगल search result में लोगो को है। आप किसी भी प्रश्न का उत्तर देखने के लिए Google करते है और जो result google आपके सामने प्रस्तुत करता है वह सभी blog website है जिन्हे निरन्तर update किया जाता है
ब्लॉग एक तरह से वेबसाइट होती है जिस पर कोई इंसान लेख लिखता है वह कुछ भी लेख हो सकता है , जैसे की अभी देख रहे है कि बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए यह एक ब्लॉग का आसान उदाहरण है इस पूरी प्रक्रिया को ब्लॉग्गिंग कहते है
ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको एक भी रुपये देने की आवश्यकता नहीं है आप ब्लॉग्गिंग को blogger प्लेटफार्म से फ्री में शुरू कर सकते है। ये प्लेटफॉर्म google ने खुद bloggers के लिए बनाया है यहाँ से आप अपना पहला ब्लॉग शुरू कर है
Youtube से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
आज सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कंटेंट है वीडियो और इस मामले में youtube सबसे आगे है। और ज्यादातर लोग इस प्लेटफार्म पर काम करना पसंद करते है क्योकि ये बहुत आसान भी है और इससे अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है।
इसके लिए आपको ज्यादा पढ़ाई की भी आवश्यकता नहीं है और वीडियो upload करके आप महीने के लाखो रूपये कमा सकते है मैं आपको ऐसे Youtube channel के उदाहरण भी दूंगा जो बहुत अच्छे पैसे कमा रहे है जिन्हे देखकर आपको भी लगेगा अगर ये कर सकते है तो मैं क्यों नहीं।
आप youtube पर malti chauhan official इस channel को सर्च करके देख सकते है इनकी वीडियो किस तरह की होती है क्या आप इस तरह की वीडियो नहीं बना सकते। ऐसी वीडियो बना क्र ये दोनों महीनो के लाखो रूपये कमा रहे है और इनके ऐसे ही 3 -4 channel और है
Freelancing से घर बैठे पैसे कमाए
जी हाँ , दोस्तों आप freelancing से घर बैठे बिना पैसे के पैसे कमा सकते है। आपको यह पर दुसरो के लिए काम करना होता है। आपके पास कोई भी ऐसी एक skill होनी चाहिए जिससे आप दुसरो का कोई भी काम कर पाए उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।
आप कोई भी काम कर सकते है जैसे किसी के लिए post लिखना, फोटो बनाना, video editing करना , transcription करना, shorts video बनाना, data entery work, ms word to pdf आप यह पर कोई भी काम कर सकते है
Freelancing काम ढूढ़ने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट है fiverr और upwork
Content writing से आप पार्ट टाइम में पैसे कमा सकते है
content writing से बिना पैसे के पैसे कमाए जा सकते है, आप bloggers के लिए कंटेंट लिख सकते है। आपको content writing के लिए थोड़ी बहुत SEO की जानकारी होनी चाहिए जिसे आप एक ही दिन में सिख सकते है
SEO एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है अपने आप में ही तो आपको सिर्फ seo में on page की ही जानकारी लेनी है और keyword के बारे में जानना है तभी आप content writing अच्छी तरह से कर पाएंगे।
सभी bloggers आपसे seo friendly article लिखने के लिए ही बोलेंगे। तो आपको ये जानकरी जरूर होनी चाहिए। आपको एक आर्टिकल लिखने के लिए 700 रूपये से 1000 रूपये तक मिल सकते है।
Affiliate Marketing से बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाएं
affiliate marketing में आपको सिर्फ आपको प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होता है। ये आप अपने ब्लॉग पोस्ट , फेसबुक ग्रुप फेसबुक पेज , इंस्टाग्राम , यूट्यूब चैनल किसी से भी कर सकते है। आपको उस प्रोडक्ट पर commision मिलता है ये आपको सिर्फ एक बार करना है आपको हमेशा पैसे मिलते रहेंगे जब तक वो प्रोडक्ट बिकता रहेगा। ये MLM वाला सिस्टम बिलकुल नहीं है क्योंकि न आपको पैसे देने है और न किसी को जोर जबरदस्ती करनी है
affiliate marketing से पैसे कैसे मिलते है
affiliate marketing को आप amazon website से भी कर सकते है amazon आपको सामान का affiliate link देता है जिस पर क्लिक करके लोग amazon website पर जाते है ये लिंक 24 घंटे के लिए valid होता है अगर वह user 24 घंटे के अंदर कुछ भी सामान खरीदता है तो आपको उसका % के हिसाब से पैसे मिलेंगे।
Commision
S.no. |
Products |
Commision |
1 |
Kitchen Appliances | Kitchen & Housewares |
9% |
2 |
Furniture | Outdoors | DIY & Tools |
9% |
3 |
Grocery | Pantry |
8% |
4 |
Home | Baby |
6% |
5 |
Automotive | Lawn & Garden | Sports |
6% |
6 |
Electronics & Accessories |
5% |
5 |
Large Appliances | Movies | Music | Software | Video Games |
5% |
6 |
Books | Office Products | Industrial & Scientific Products | Pet Products | Toys |
5% |
मैं उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। जितने भी पैसे कमाने के तरीके बताये गए है वह 100% वैध (legitimate) है आप इन सभी तरीको को apply करके अच्छा पैसा कमा सकते है।