personal loan ke liye credit score kitna hona chahiye
आज के समय में अपनी सैलरी से अपना और अपने घर का खर्चा चलाना न के बराबर हो गया है। बच्चो के स्कूल की फीस , घर का रासन, अपना खुद का खर्चा , इमरजेंसी के लिए सेविंग, ये सभी पूरा करने में कभी कभी हमारी खुद की तनख्वा कम पद जाती है और फिर परेशान होकर हमे किसी दोस्त, पड़ोसी या किसी apps से लोन लेना पड़ता है
पड़ोसी, दोस्तों से तो हम उधार मांग लेते है परन्तु जब किसी अजनबी से लोन लेना हो तो क्या करे , या तो वो आपसे घर के कागज मांगेगा या फर कोई महंगी चीज जैसे सोना।
ऐसे ही अगर जब आप किसी apps से लोन लेते है तो कोई भी app loan देने से पहले आपसे सभी दस्तावेज मांगेगा और फिर आपका cibil score ,अब बात यही पर आके अटकती है कि लोन लेने के लिए cibil score कितना होना चाहिए
personal loan ke liye credit score kitna hona chahiye
पड़ोसी, दोस्तों से तो हम उधार मांग लेते है परन्तु जब किसी अजनबी से लोन लेना हो तो क्या करे , या तो वो आपसे घर के कागज मांगेगा या फर कोई महंगी चीज जैसे सोना।
ऐसे ही अगर जब आप किसी apps से लोन लेते है तो कोई भी app loan देने से पहले आपसे सभी दस्तावेज मांगेगा और फिर आपका cibil score
अब बात यही पर आके अटकती है कि लोन लेने के लिए cibil score कितना होना चाहिए
किसी भी लोन apps से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर 750 होना चाहिए
अपना सिबिल स्कोर चैक करें – cibil score
क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर के फायदे
- न्यूनतम ब्याज के लिए उच्च क्रेडिट स्कोर गुणवत्ता वाले आवेदक।
- वित्तीय संस्थान और क्रेडिट प्लेटफॉर्म आमतौर पर 750 से ऊपर के क्रेडिट स्कोर की तलाश करते हैं।
- पर्याप्त उच्च स्कोर के साथ, आप अपने बैंक से अपनी क्रेडिट सीमा बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं।
- एक अच्छा क्रेडिट स्कोर नौकरियों के लिए आवेदन करते समय एक अच्छा प्रभाव डालता है।
सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं ?
आप सरल चरणों का पालन करके क्रेडिट स्कोर में सुधार कर सकते हैं, जैसे क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट करने वाले खाते खोलना, कम शेष राशि बनाए रखना और समय पर बिलों का भुगतान करना और अपने क्रेडिट कार्ड को 30% से कम प्रयोग करना ।
क्रेडिट स्कोर कितना अच्छा होता है?
सिबिल स्कोर 750+ को वित्तीय संस्थान और क्रेडिट प्लेटफॉर्म बहुत अच्छा मानते है